world news fact

सेना में आने वाले युवाओं को लगेगी बूस्टर डोज

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अग्निपथ योजना अग्निवीर भर्ती में आने वाले युवाओं को बूस्टर वैक्सीन दी जाएगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जिन युवाओं ने भर्ती में शामिल होने से पहले बूस्टर डोज नहीं लगाया है। उन युवाओं को यह वैक्सीन दी जाएगी। पालमपुर में कांगड़ा और चंबा के युवाओं की भर्ती 11 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रस्तावित है। हालांकि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को बूस्टर डोज लगाना अनिवार्य है। जिन युवाओं ने यह टीका नहीं लगाया है, उन युवाओं को पालमपुर में यह टीका लगाया जाएगा।

योजना में अब तक हुए रजिस्ट्रेशन को देखकर भर्ती में युवाओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। अब तक 30 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। इसलिए प्रशासन भी कोरोना को देखकर कोई झिझक नहीं लेना चाहता. यह डोज फील्ड में सभी ट्रायल होने के बाद ही युवाओं को दी जाएगी। उन्होंने भर्ती के लिए आने वाले युवाओं से बूस्टर डोज कराने का भी आह्वान किया है ताकि किसी को किसी से कोई खतरा न हो.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker