आज होगी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी
भारत सरकार आज 5G स्पेक्ट्रम की करेगी नीलामी
PUBLISHED BY : Vanshika Pandey
भारत सरकार आज 5जी स्पेक्ट्रम (5जी नीलामी) की नीलामी करेगी। 5जी की इस जंग में मुकेश अंबानी की जियो और सुनील मित्तल की एयरटेल के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। लेकिन इस नीलामी में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की कंपनी अदानी डेटा नेटवर्क लिमिटेड के आने से 5जी की लड़ाई और दिलचस्प हो गई है. इस नीलामी में कुमल मंगलम की कंपनी Vodafone Idea (VI) भी शामिल है। अडानी समूह के इस नीलामी में शामिल होने से एक बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या गौतम अडानी की नजर अब टेलीकॉम सेक्टर पर भी है।
क्या है अडानी ग्रुप का प्लान?
5जी नीलामी में प्रवेश करने के पीछे अडानी समूह ने कहा कि कंपनी को अपने हवाई अड्डों और बंदरगाहों के लिए एक निजी नेटवर्क की जरूरत है। इसलिए कंपनी इस नीलामी में हिस्सा ले रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में उपभोक्ता मोबाइल क्षेत्र में प्रवेश करने की उसकी कोई योजना नहीं है। लेकिन इसके बावजूद इस बात की काफी चर्चा है कि अडानी उन क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं जहां अंबानी पहले ही पैर जमा चुके हैं। बता दें, अंबानी ने 6 साल पहले टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने रिलायंस जियो के जरिए इस पूरे सेक्टर की तस्वीर बदल दी।
डिजिटल विकास के मामले में भारत एक महत्वपूर्ण मुकाम पर पहुंच गया है। जहां Amazon और Walmart जैसी कंपनियां ई-कॉमर्स की दुनिया में एंट्री कर रही हैं। इस वजह से भी 5जी नीलामी को काफी गंभीरता से देखा जा रहा है। हालांकि इन सबके बीच अदाणी दाता द्वारा जमा की गई जमा राशि को लेकर काफी चर्चा है। रिलायंस ने जहां 14000 करोड़ रुपये जमा किए हैं, वहीं अदाणी समूह की कंपनी ने नीलामी के लिए सिर्फ 100 करोड़ रुपये जमा किए हैं.
बेक्सले एडवाइजर्स के एमडी उत्कर्ष सिन्हा कहते हैं, ‘5जी के आने से भारत को काफी फायदा होगा। उत्कर्ष कहते हैं, ”अडानी के आने से रिलायंस जियो को झटका लगा है. जमा राशि को बड़े पैमाने पर देखने से लगता है कि हम इसे किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहते हैं।