रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रह है. राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य दिन-रात तेजी से पूरा किया जा रहा है. राम मंदिर में एक बार में करीब 50 हजार भक्त भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे.
जनवरी 2024 में रामलला की मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी इसके साथ ही भक्तों को दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा.
रामलला मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसमें केंद्र और राज्य दोनों की ही खास भूमिका है. मंदिर की मुख्य सुरक्षा व्यवस्था राज्य सरकार के पास होगी.
वहीं 2024 जनवरी में मंदिर के खुलते ही मंदिर के पहली सुरक्षा राज्य सरकार की होगी. इसके अलावा केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां भी सुरक्षा के लिहाज से नजर रखेंगी.
मंदिर में प्रतिदिन 50 हजार से 10 लाख भक्तों के एक साथ दर्शन व्यवस्था की गई है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर में श्री रामलला के बाल रूप मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा और इसकी प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.