business / finance

Business Idea: लागत 2 से 4 लाख और कमाई लाखों में, आइए समझते हैं कैसे शुरू करें यह बिजनेस

Business Idea

आकाश मिश्रा ✍️

Business Idea: क्या आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अगर हां, तो आप खाने-पीने से जुड़ा यह बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह कारोबार टोफू यानी सोया पनीर का प्लांट लगाने का है। थोड़ी सी मेहनत और समझ से आप टोफू के इस कारोबार में खुद को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित कर सकते हैं। लगभग 3 से 4 लाख रुपये के निवेश से आप कुछ ही महीनों में हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।

व्यापार लागत
टोफू का बिजनेस शुरू करने में आपको 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसमें मशीनें और कच्चा माल शामिल है। आपको लगभग 2 से 3 लाख रुपये में बॉयलर, जार, सेपरेटर, छोटा फ्रीजर आदि सामान खरीदना होगा। इसके बाद आपको सोयाबीन को 1 लाख रुपये में खरीदना होगा। आपको ऐसे कारीगर को भी काम पर रखना होगा जो शुरुआत में टोफू बनाना जानता हो ताकि आपका माल खराब न हो।

उत्पाद कैसे बनाएं
टोफू बनाना उतना ही आसान है जितना कि सामान्य दूध से पनीर बनाना। फर्क सिर्फ इतना है कि आपको सबसे पहले दूध बनाना है। इसके लिए आपको सबसे पहले सोयाबीन को पीसकर 1:7 के अनुपात में पानी से फेंटकर उबालना है। बॉयलर और ग्राइंडर में एक घंटे की प्रक्रिया में आपको लगभग 4 से 5 लीटर दूध मिल जाता है। इसके बाद आप दूध को सेपरेटर में डाल दें, जिससे दूध दही जैसा गाढ़ा हो जाता है और उसमें से बचा हुआ पानी निकल जाता है. लगभग 1 घंटे की प्रक्रिया के बाद आपको लगभग 2.5 से 3 किलो पनीर मिलता है।

कमाई
टोफू का बाजार में प्राइस 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम. आपको 1 किलोग्राम सोयाबीन से पूरी प्रक्रिया के बाद लगभग 2.5 किलोग्राम पनीर मिलता है तो जो कि करीब 500 रुपये का होता है. इस तरह आप अगर एक दिन में 10 किलोग्राम पनीर भी बनाते हैं तो इसका बाजार में भाव लगभग 2 हजार रुपए होता है. ऐसे में यदि लेबर, बिजली, आदि के खर्च को अगर 50 फीसदी भी मानते हैं तो आपको इस हिसाब से 30 हजार रुपए की नेट बचत होती है. प्रतिदिन आप अगर 30 से 35 किलोग्राम टोफू बनाकर बाजार में बेचने में कामयाब हो जाते हैं तो आप आराम से 1 लाख रुपये महीना कमा सकते हैं.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker