spiritual

Shivaji Maharaj : मराठा समाज कर रहे, शिवाजी महाराज के सपने को साकार !

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मराठों ने एक से एक अनोखे काम किये है जिसकी कोई गिनती नहीं है, इसी तरह उन्होंने अभी मराठा साम्राज्य के संस्थापक एवं देश के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना की।

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Shivaji Maharaj: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मराठों ने एक से एक अनोखे काम किये है जिसकी कोई गिनती नहीं है, इसी तरह उन्होंने अभी मराठा साम्राज्य के संस्थापक एवं देश के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना की। छत्रपति वीर शिवाजी महाराज परिवार संतोषी नगर द्वारा, पार्षद मराठा समाज एवं बस्ती के लोगों ने सहयोग किया।

 Shivaji Maharaj
Shivaji Maharaj

सहयोगी Shivaji Maharaj

प्रतिमा का पूजन एवं अभिषेक छेदू राव पवार,महेश्वर राव भोसले, आनंद राव पवार एवं लोकेश पवार द्वारा किया गया
इस आयोजन में पार्षद महोदया श्रीमति सावित्री जयमोहन साहू , छ ग.मराठा समाज के कार्यकारणी अध्यक्ष सुरेन्द डुकरे, पूर्व अध्यक्ष भगवंत राव पवार, मराठा युवा समाज अध्यक्ष लोकेश पवार, द्वारा उद्बोधन दिया गया, और जिसमे छत्रपति शिवाजी महाराज के कार्यों एवं समाज मे एकता और अखंडता के विषय मे प्रकाश डाला गया पूजन व स्थापना के पश्चात प्रसादी का भी आयोजन किया गया

इसे पढ़े : Navratri 2024 : शारदीय नवरात्री का प्रमुख महत्व !https://bulandchhattisgarh.com/12888/navratri-2024-main-importance-of-sharadiya-navratri/

Shivaji Maharaj
Shivaji Maharaj

विशेष योगदान

इस गौरवपूर्ण कार्य को करने में विशेष योगदान नागेश महाड़िक, मनीष भोंसले,पवन पवार कुलेश्वर महाड़िक, लाला महाड़िक, संतोष महाड़िक, रुपेंद्र भोंसले, रजत भोंसले,सोमू पवार, सुमित ढ़िगे शरद फरताड़े,जीवन शिंदे,सतीश भोंसले,उपेंद्र डुकरे,मनीष भोंसले,नीरज इंग्ले,गौरव जाधव,संजू राव,रजत जाधव,अभिषेक इंदुरकर,हिमांशु राव,अविनाश शिर्के,हर्ष चव्हाण,सुशील डुमरे,अमित राव,अभिजीत जाचक,गोल्डी शिंदे, कर रहे थे इस आयोजन में लक्ष्मी सोनी,राहुल पटेल ,सनम निषाद,महेंद्र जाधव,शिवनाथ राव महाड़िक,विनोद मांढरे गणेशा जाधव, साधना कोरे, श्वेता भोंसले,अनिता लोंढे, एवं समाज व बस्ती के प्रबुद्धजन अधिक संख्या में उपस्थित थे

जरूर पढ़े : Shivaji Maharaj : दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की श्रद्धांजलि पर, मराठा समाज रायपुर ने किया उन्हें नमन !https://bulandhindustan.com/7933/shivaji-maharaj/

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker