
सैकड़ो साल के इन्तजार की घड़िया अब ख़त्म होने को है जी हाँ आज से केवल 3 दिन बाद रघुनंदन का राजतिलक होगा यानी की प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इसके लिए देश भर में उत्सव का माहौल है हर किसी की नज़रें बस रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का इन्तजार कर रही है.. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य कुछ साल पहले शुरू हुआ था. अब प्रभु श्रीराम के मंदिर ने आकार ले लिया है.. मंदिर के भव्य और दिव्य गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी. 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक विधान को पूरा किया जाएगा… प्राण प्रतिष्ठा के पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नामी-गिरामी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी इसके साथ ही 22 जनवरी को देशभर में दीवाली मनाने की भी तैयारियां चल रही है