Ganesh Chaturthi 2023 : इस पूजा विधि से दूर होंगे, आपके सारे कष्ट !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Ganesh Chaturthi 2023 : हर साल गणेश चतुर्थी का महापर्व धूम धाम से मनाया जाता है, हर माह की चतुर्थी तिथि श्री गणेश को समर्पित है इस दिन श्री गणेश की पूजा की जाती है यह माना जाता है कि इस दिन उपवास रखने से और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करने से ऐश्वर्य और ज्ञान प्राप्त होता है।
पूरे देवी – देवता में श्री गणेश को प्रथम स्थान दिया गया है और यह शुभता के भी प्रतीक हैं। यह भी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी का उपवास रखने वाले लोगो की सारी समस्त प्रकार के विघ्न, संकट मिट जाते हैं गणपति जी बुद्धि, सुख-समृद्धि के देवता माने जाते है।
वहाँ रिद्धि सिद्धि और शुभ लाभ भी बसते है इनकी पूजा से शुरुवात हुए सारे काम अच्छे से होते है और कोई बाधा नहीं आती है इसलिए श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है।Ganesh Chaturthi 2023 गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का विधि-विधान के साथ पूजन करने एवं कथा का सुनने से घर में सौभाग्य और सुख में वृद्धि होती है।
इसे पढ़े : Hanuman Jayanti 2024 : हनुमान जी की कहानी सुनकर आपको भी अपने ज़िन्दगी में मिलेगी प्रेरणा !https://bulandhindustan.com/7939/hanuman-jayanti-2024/
गणेश चतुर्थी पूजन विधि
- विनायक चतुर्थी के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें।
- स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
- भगवान गणेश को स्नान कराएं। स्नान के बाद भगवान गणेश को साफ वस्त्र पहनाएं।
- भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक लगाएं।
- गणेश भगवान को दूर्वा अति प्रिय होता है। भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करना चाहिए।
- गणेश जी को लड्डू, मोदक का भोग लगाएं। गणेश जी की आरती करें।
गणेश चतुर्थी का महत्व Ganesh Chaturthi 2023
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का बहुत विशेष महत्व होता है।Ganesh Chaturthi 2023 इस दिन श्री गणेश जी की पूजा करने से सभी समस्याएं दूर होती हैं। भगवान श्री गणेश की पूजा करने से कार्यों में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आती है।
गणेश चतुर्थी 2023 व्रत तिथि
- फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 23 फरवरी 2023, रात्रि 01 बजकर 54 मिनट से
- फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का समापन- 24 फरवरी 2023, मध्यरात्रि 12 बजकर 03 मिनट पर
- विनायक चतुर्थी व्रत तिथि- 23 फरवरी 2023, दिन गुरुवार
जरूर पढ़े : Akshaya Tritiya 2023 : जानिए अक्षय तृतीया से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते !https://bulandchhattisgarh.com/12801/akshaya-tritiya-2023/