world news fact

12वीं किस्त के लाभ के लिए किसान करें ये काम…

PM Kisan Yojana: अब बचे हैं महज कुछ दिन, 12वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान तुरंत करें ये काम

( published by – Seema Upadhyay )

PM Kisan Yojana ekyc : अगर आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी नहीं करवाया है। ऐसे में आपको यह काम जल्द से जल्द करना चाहिए। अगर आप इस काम को समय पर नहीं करते हैं। ऐसे में आपको आगामी 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। भारत सरकार देश भर में किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को हर साल तीन किस्तों के रूप में दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में कुल 11 किस्तें ट्रांसफर कर चुकी है. वहीं, सरकार की ओर से आने वाले कुछ महीनों में 12वीं किस्त भी भेजी जा सकती है.

ऐसे में आप 12वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना में तुरंत अपना ई-केवाईसी कराएं। सरकार ने ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की है।
ऐसे में बिना किसी रुकावट के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस समय सीमा से पहले अपना ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।


ई-केवाईसी की प्रक्रिया काफी सरल है। इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको Farmer Corner के Option को Select करना है। इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको ई-केवाईसी का विकल्प चुनना होगा।

इसके बाद आपको नए पेज पर अपना आधार नंबर डालना है और सर्च टैब पर क्लिक करना है। इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपका ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाएगा। पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी करते समय आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह प्रक्रिया काफी आसान है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker