Health & Beauty
Trending

Tips for Glowing skin : चमकती दमकति त्वचा

आजकल कौन चमकती है त्वचा पाना नहीं चाहता है हर कोई ये ही चाहता है कि हम सुंदर दिखें बेदाग निखारी तवाचा हो लोग दिन भर की भागदौड़ में अपनी देखभाल करना भूल ही जाते है 



 
 स्क्रब करें
अपनी त्वाचा को चमत्कार बनाने के लिए,कुछ घरेलू नुस्खे हैं इसका राज आपके किचन में ही छिपा हुआ है आपको अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ पानी से धोकर एक्‍सफोलिएट कर ले इसके लिए आप घर पर ही रसोई में मौजूद सामग्रियों से स्क्रब तैयार कर सकती हैं-



सामग्री
* छोटा चम्‍मच खस-खस के दाने
* छोटा चम्मच दही

विधि
. दही में खस-खस के दानों को मिक्‍स कर लें।
. अब इस मिश्रण से चेहरे को हल्‍के हाथों से रगड़ें।
. 2 मिनट तक चेहरे को स्क्रब करने के बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
. ऐसा करने से स्किन पोर्स में छुपी गंदगी को बाहर निकालने में आसानी होगी।

स्टीम लें

स्क्रब करने के बाद फेशियल स्टीम जरूर लें। आप घर में अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेशियल स्टीम ले सकती हैं। यदि आपकी स्किन नार्मल है, तो आप केवल पानी से या फिर पानी में विटामिन-ई का एक कैप्सूल पंचर करके डाल सकती हैं और फिर उस पानी से स्टीम ले सकती हैं। विटामिन-ई ऑयल के त्‍वचा के लिए फायदे एक नहीं बल्कि अनेक है, इन फायदों में से एक फायदा यह है कि इससे त्वचा में ग्‍लो आता है।

ब्लैकहेड्स को हटाएं 
त्वचा को स्क्रब करने और फेशियल स्टीम लेने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है ब्लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स को रिमूव करना। हालांकि, यह प्रक्रिया थोड़ी पेनफुल होती है, मगर आप यदि सही विधि से उन्हें रिमूव करती हैं तो ज्यादा परेशानी नहीं होती है। आपको बाजार में आसानी से इसका टूल मिल जाएगा, लेकिन आप ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हेयरपिन की बैक साइड से भी आसानी से रिमूव कर सकती हैं।
फेस पैक
ब्लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स को निकालने के बाद आपको चेहरे पर फेस पैक लगना चाहिए। आप चमकती दमकती पाने के लिए रसोई में मौजूद सामग्री से फेस पैक तैयार कर सकती हैं-
समग्री
* 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
* 1 छोटा चम्‍मच दूध
* 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
* 1 छोटा चम्‍मच गेहूं का आटा

विधि
. सबसे पहले एक बाउल में आटा, नींबू का रस, चंदन पाउडर और दूध को मिक्‍स कर लें।
. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें।
. इसके बाद आपको आहिस्‍ता-आहिस्‍ता उबटन की तरह रगड़ते हुए इस फेस पैक को चेहरे से रिमूव करना है।
. इस फेस पैक को लगाने के बार आपकी त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत तो अच्छे से साफ हो ही जाएगी, . साथ ही चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो भी आ जाएगा।

मॉइश्चराइज 
आपको चेहरे की मॉइश्चराइजिंग करनी है। इतना सब करने के बाद आपको अपनी त्वचा पहले से अधिक चमकदार नजर आने लगेगी। 
Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker