spiritual

Sawan Month 2022: सावन के महीने में बनेंगे सात विशेष योग और सात महा पर्व, साथ ही कई त्योहार भी होंगे इस माह

आकाश मिश्रा ✍️

सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है। इस दौरान शिव की भक्ति अपने चरम पर रहती है। इसके साथ ही धार्मिक दृष्टि से भी इस माह का विशेष महत्व है। इस महीने के अंत में भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन भी आता है। इस महीने में सात विष्टी योग हैं और केवल सात महापर्व हो रहे हैं। सावन का महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान शहर में कई कार्यक्रम होंगे।

गुरुवार से सावन का महीना शुरू हो गया है। इस माह में सात विशेष योग और सात महापर्व सहित अनेक पर्व होंगे। सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। ज्योतिषी सुनील चोपड़ा ने बताया कि सावन के महीने में तीन बार रवि योग होगा और 16 जुलाई को संकष्टी गणेश चतुर्दशी मानी जाएगी. पहला सोमवार 18 जुलाई को है और इस दिन शोभन और रवि योग रहेगा। 19 को मंगल गौरी व्रत और 20 जुलाई को शीतला सप्तमी का व्रत किया जाएगा. इस बार कामदा एकादशी 24 जुलाई को पड़ रही है। दूसरा सोमवार 25 तारीख को है और इस दिन प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा. 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या होगी। 30 जुलाई को सिंघाड़ा दूज और हरियाली तीज मनाई जाएगी। सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को है और इस दिन प्रजापति और रवि योग बनेगा। इसके दूसरे दिन 2 अगस्त को नाग पंचमी मनाई जाएगी. वहीं पुत्रदा एकादशी 8 अगस्त यानि चौथे सोमवार को होगी. सावन में ये सभी शुभ मुहूर्त भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ हैं। 11 अगस्त को रक्षा बंधन और पूर्णिमा व्रत और 12 तारीख को स्नान दान पूर्णिमा होगी. इस महीने में सबसे अधिक शिवबाबा पर्व होने के कारण सावन का महीना शिव पूजा का महीना कहलाएगा।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker