Youtube: क्रिएटर्स के लिए लाया दो जबरदस्त फीचर्स
Youtube लाया क्रिएटर्स के लिए यह 2 नए अच्छे फीचर्स, जानिये इनके बारे में
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Youtube New Features : यूट्यूब पर वीडियो देखना सभी को पसंद होता है लेकिन किसी भी वीडियो को अपलोड करने के लिए कई चरणों से गुजरना पड़ता है जिसमें समय लगता है। लेकिन यूट्यूब की पैरेंट कंपनी गूगल अब एक नया फीचर लेकर आई है, जिससे यूट्यूब क्रिएटर्स का समय बचेगा और साथ ही वे जल्दी से वीडियो अपलोड कर सकेंगे। यूट्यूब के इस नए फीचर की जानकारी गूगल ने अपने सपोर्ट पेज के जरिए दी है।
इसके साथ ही कंपनी ने Youtube पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक नया फीचर भी पेश किया है, जो यूजर्स के ऐसे कमेंट्स को हटा देगा।
क्या है ये नया फीचर
अपनी नई सुविधा के साथ, YouTube किसी वीडियो को अपलोड होने से पहले ही पूरी गुणवत्ता के साथ अपलोड करने में लगने वाले समय के बारे में रचनाकारों को सूचित करेगा।
कंपनी के मुताबिक, यह नया फीचर उन क्रिएटर्स की मदद करेगा जो नियमित रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो अपलोड करते हैं। यह फीचर स्टैंडर्ड डेफिनिशन, हाई डेफिनिशन और 4K सहित सभी तरह की क्वालिटी के साथ काम करेगा। हालांकि, यूट्यूब ने स्पष्ट किया है कि 4K या एचडी रेजोल्यूशन के उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड होने में अधिक समय लगेगा। यह नया फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इस नए फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी।
अब तक क्रिएटर्स को Youtube पर वीडियो अपलोड करने के लिए 2 चरणों से गुजरना पड़ता था। पहला चरण वीडियो अपलोड करने में लगने वाले समय को दर्शाता है और दूसरा चरण उस उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो को संसाधित करने में लगने वाले समय को दर्शाता है। लेकिन अब इस नए फीचर से यूजर्स तेजी से वीडियो अपलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, निर्माता नए वीडियो प्रोसेस फीचर के साथ एक वीडियो शेड्यूल करने और अपलोड समय को ट्रैक करने में भी सक्षम होंगे।
कमेंट सेक्शन में अपशब्दों वाले यूजर्स अब होंगे ब्लॉक
YouTube पर अक्सर क्रिएटर्स को उनके किसी भी वीडियो के लिए ट्रोल किया जाता है। यह ट्रोलिंग कमेंट सेक्शन के जरिए की जाती है। इसी वजह से अक्सर यूट्यूबर के पोस्ट में कमेंट के तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। इसी को देखते हुए Youtube ने एक बड़ा कदम उठाया है। YouTube ने ‘टिप्पणी हटाने की चेतावनी’ नामक एक सुविधा जारी की है जो अपमानजनक टिप्पणियों को खोजेगी और हटा देगी।
यह फीचर यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में अपशब्दों को सर्च करेगा और फिर उन्हें यहां से हटा देगा। इसके साथ ही यह उन यूजर्स को चेतावनी भी जारी करेगा जो यूट्यूब द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन अगर यूजर चेतावनी के बाद भी नहीं मानता है तो उसकी कमेंट करने की सुविधा 24 घंटे के लिए बंद कर दी जाएगी। हालांकि फिलहाल यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी भाषा पर काम करेगा, लेकिन कुछ महीनों में इसे अन्य भाषाओं के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।