news / politics
Trending

chhattisgarh: बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना

PUBLISHED BY : VANSHIKA PANDEY

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता अब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश गए हैं। जिसे लेकर पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को किसी ने नहीं बुलाया है, वे वहां जाकर अब नाचेंगे, अब्दुल्ला विदेशी शादी का दीवाना है. हम तो यह कहकर नाचने गए हैं कि हम छत्तीसगढ़ से हैं, उन्हें किसी ने नहीं बुलाया है।

अजय चंद्राकर ने कहा कि अगर उनके पास देखने लायक कुछ होता तो राहुल गांधी को छोड़ना पड़ता. यहां से कम से कम एक दिन का कार्यक्रम तो बनता है। दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तर छत्तीसगढ़, मप्र हमारे पड़ोसी राज्य हैं। कांग्रेस नेता प्रदेश की नदियों की मिट्टी और पानी ले जा रहे हैं। इस पर भी चंद्राकर ने कहा कि अब यहां की मिट्टी को खाद बताकर किसानों को दिया जा रहा है। रेत माफिया नदियों से रेत निकाल रहे हैं, नदियों की धारा बदल रही है। यह भी उन्हें बताना चाहिए।

334 कांग्रेसी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल


छत्तीसगढ़ के मंत्री, विधायकों समेत 334 कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने रवाना हो चुके हैं। शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पर टीएस सिंहदेव, मंत्री शिव डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा रवाना हुए। कांग्रेस के नेता प्रदेश की मिट्‌टी, 7 नदियों का जल लेकर गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि- प्रदेश के नेता राहुल गांधी के साथ 26 और 27 को मध्यप्रदेश में पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं।

सिंहदेव बोले- राहुल गांधी से डरती है बीजेपी


भारत जोड़ो यात्रा में इंदौर रवाना होने से पहले टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा रहा है. विभिन्न जातियों, धर्मों के लोग लड़ रहे हैं। भाईचारे की कमी है। ट्विटर पर राहुल गांधी की दाढ़ी पर कमेंट किया जा रहा है, ये सब करना उनकी आदत बन गई है. राहुल गांधी कुछ भी करें ट्विटर पर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है. क्योंकि उसकी बराबरी करने वाला कोई और नहीं है। बीजेपी को लगता है कि अगर उनका मुकाबला किसी राहुल गांधी से है तो वे उसके खिलाफ कुछ भी कर सकते हैं. राहुल गांधी बहुत मेहनत कर रहे हैं.

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker