Tech

Mobiles: Oppo के इस नये फोन की जबरदस्त एंट्री.

Published By- Komal Sen

Oppo ने भारत में अपनी A सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन Oppo A17K लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट 4जी फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। खास बात यह है कि यह फोन 4 जीबी वर्चुअल रैम फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसकी कुल रैम 7 जीबी हो जाती है। कंपनी ने इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी है. फोन को आप कंपनी की वेबसाइट के अलावा दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।

Oppo has launched the new budget smartphone of its A series Oppo A17K in India. This latest 4G phone of the company comes in 3 GB RAM and 64 GB internal storage option. The special thing is that this phone also supports 4 GB virtual RAM feature, which makes its total RAM 7 GB. The company has kept its price at Rs 10,499. Apart from the company’s website, you can buy the phone from other online platforms as well.

Oppo A17k के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Features and Specifications of Oppo A17k)

फोन में कंपनी 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 3GB रैम + 4GB वर्चुअल रैम (7GB रैम) और 64GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प में आता है। कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G35 चिपसेट दे रही है।

In the phone, the company is offering a 6.56-inch HD + display. This display comes with a refresh rate of 60Hz and a peak brightness level of 600 nits. The phone comes in 3GB RAM + 4GB virtual RAM (7GB RAM) and 64GB internal storage option. The company is giving MediaTek Helio G35 chipset as a processor in this phone.

फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ओप्पो के इस नए फोन में 5000mAh की बैटरी है। यह बैटरी 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

For photography, an 8-megapixel single camera with LED flash has been given in the back of the phone. At the same time, for selfie, you will get to see a 5 megapixel front camera in this phone. Equipped with a side mounted fingerprint sensor, this new Oppo phone has a 5000mAh battery. This battery supports 10W charging.

फोन IPX4 रेटिंग के साथ आता है। ओएस की बात करें तो यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे विकल्प मिलेंगे। ओप्पो के इस फोन का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Redmi 10 Prime, Reality Narzo 50 और Moto E32 जैसे डिवाइस से है।

The phone comes with IPX4 rating. Talking about the OS, this phone out of the box works on ColorOS 12.1 based on Android 12. For connectivity, you will get options like Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, Micro USB port and 3.5mm headphone jack in the phone. This Oppo phone competes with the already existing devices in the market like Redmi 10 Prime, Reality Narzo 50 and Moto E32.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker