रतन टाटा को मिली PM की तरफ से जिम्मेदारी..
भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी नियुक्त किया गया है।
Published By- Komal Sen
रतन टाटा के अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस और लोकसभा की पूर्व स्पीकर करिया मुंडा को भी ट्रस्टी बनाया गया है।
20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टियों की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पीएम मोदी ने नव मनोनीत सदस्यों का स्वागत किया.
इस बैठक में नव मनोनीत सदस्यों के साथ पीएम केयर्स फंड के सदस्य, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीएम केयर्स फंड में सलाहकार बोर्ड के गठन के लिए सदस्यों को मनोनीत करने का निर्णय लिया गया है. इनमें भारत के पूर्व सीएजी राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल हैं।
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पहला लॉकडाउन शुरू होने के कुछ दिनों बाद 27 मार्च को नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड का गठन किया था.