सौरव गांगुली, जय शाह रहेंगे अपने पदों पर.

Published By- Komal Sen
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को अगले तीन साल तक अपने पद पर बने रहने के लिए हरी झंडी दे दी है।
कोर्ट ने बीसीसीआई को अपने संविधान में संशोधन की इजाजत दी, जिसके बाद यह संभव होगा।
बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, बीसीसीआई या किसी भी राज्य बोर्ड में पद धारण करने वाले किसी भी सदस्य को किसी भी पद पर फिर से नियुक्त होने से पहले तीन साल की ‘कूलिंग ऑफ’ अवधि से गुजरना पड़ता था। लेकिन नए प्रावधान के मुताबिक किसी भी सदस्य के लिए लगातार दो कार्यकाल तक पद पर बने रहना संभव होगा।

यही वजह है कि सौरव गांगुली और जय शाह अपने मौजूदा पदों पर तीन साल और टिक पाएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और जय शाह गुजरात क्रिकेट संघ से जुड़े थे।
गांगुली और शाह ने अक्टूबर 2021 में पदभार संभाला था। उनका कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है।







