राष्ट्रीय

बिहार चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद लालू परिवार में कलह, रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार छोड़ा

बिहार चुनाव में एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलने और महागठबंधन, विशेषकर राजद, के खराब प्रदर्शन के बाद लालू परिवार में गंभीर मतभेद सामने आए हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव, उनके सलाहकार संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है।


हार का ठीकरा संजय यादव और रमीज पर

लालू यादव ने अपनी राजनीतिक विरासत तेजस्वी यादव को सौंप दी है और वर्तमान में संजय यादव उनके मुख्य रणनीतिकार के रूप में काम करते हैं। पार्टी की करारी हार के बाद कई कार्यकर्ता संजय यादव और रमीज को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं।

इन्हीं परिस्थितियों के बीच रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर दोनों पर गंभीर आरोप लगाए।


“मेरा अपमान किया गया, इसलिए पार्टी और परिवार छोड़ा” — रोहिणी

अपनी पहली पोस्ट में रोहिणी ने लिखा कि जब उन्होंने कार्यकर्ताओं की आवाज पार्टी तक पहुंचाई, तो उन्हें अपमानित किया गया। इस कारण उन्होंने अपने सम्मान की रक्षा के लिए पार्टी और परिवार से दूरी बनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने लिखा—
“कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला और एक मां को जलील किया गया। गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया। मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। इसके कारण मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी। कल मैं मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप और बहनों को छोड़ आई। मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बना दिया गया।”


“मेरी किडनी को गंदा कहा गया” — दूसरी पोस्ट में दुख झलका

अपनी दूसरी पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने चौंकाने वाले आरोप लगाए। उन्होंने लिखा—
“मुझे गालियां देकर कहा गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को ‘गंदी किडनी’ लगवाई। मुझ पर करोड़ों रुपये लेने और टिकट लेकर किडनी देने तक के आरोप लगाए गए। यह अपमान उस बेटी के लिए है जिसने अपने पिता को बचाने के लिए बिना पति और ससुराल की अनुमति के अपनी किडनी दे दी।”

उन्होंने आगे लिखा—
“मैं सभी बेटियों से कहना चाहती हूं कि कभी भी ऐसी गलती न करें। अपने पिता को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। आज मेरे त्याग को गंदा कहा जा रहा है।”


रोहिणी आचार्य की इन भावनात्मक पोस्टों ने बिहार की राजनीति और लालू परिवार दोनों में गहरी दरार का संकेत दे दिया है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker