छत्तीसगढ़

प्राथमिक विद्यालय में गलत अंग्रेजी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने शिक्षक को किया निलंबित


अंबिकापुर।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक स्थित प्राथमिक पाठशाला मचानडांड कोगवार में तैनात सहायक शिक्षक (एलबी) प्रवीण टोप्पो को छात्रों को गलत अंग्रेजी सिखाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आरोप है कि शिक्षक को Nose (नाक), Ear (कान), Eye (आंख) जैसी सामान्य अंग्रेजी शब्दों की सही स्पेलिंग भी नहीं आती थी। इसके अलावा वे Father, Mother, Brother, Sister तथा दिनों के नाम भी गलत तरीके से पढ़ा रहे थे।


गलत स्पेलिंग का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शिक्षक प्रवीण टोप्पो बच्चों को गलत स्पेलिंग लिखाते हुए दिखे। वीडियो में वे

  • Nose की जगह ‘Noge’,
  • Ear की जगह ‘Eare’,
  • Eye की जगह ‘ley’
    बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पढ़ाते दिखाई दिए।

साथ ही शरीर के अंगों और परिवार से जुड़े अन्य अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग भी गलत लिखी गई थी।


शिक्षा विभाग की किरकिरी, जांच के बाद निलंबन

वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी होने लगी। मामला गंभीर देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. यादव ने तत्काल जांच के आदेश दिए। संकुल समन्वयक को स्कूल भेजा गया, जहां जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद शिक्षक प्रवीण टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


अभिभावकों ने जताई चिंता, दूसरे शिक्षक की मांग

इस विद्यालय में कुल 42 बच्चे पढ़ते हैं और यहां दो शिक्षक पदस्थ थे। अब एक शिक्षक के निलंबन के बाद अभिभावकों ने चिंता जताई है कि गलत स्पेलिंग सीखने से बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। उन्होंने मांग की है कि स्कूल में योग्य शिक्षक की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चों को सही और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker