बड़ा मंगल से हनुमान जी की एक और कहानी जुड़ी हुई है। रामायण की इस कहानी के अनुसार जब हनुमान जी प्रभु श्रीराम का संदेश पहुंचाने के लिए दूत बनकर लंका में गए थे, तो रावण ने अंहकार में आकर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी थी। इसके बाद हनुमान जी ने रावण का अंहकार तोड़ते हुए पूरी सोने की लंका में आग लगा दी। यह घटना ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन हुई थी इसलिए इसे बड़ा मंगलवार कहा गया।



