
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फेसिंग में दिये गये निर्देशानुसार 23 जुलाई 2022 को दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा के समस्त बी.एल.ओ./सुपरवाईजरों को 01 अगस्त 2022 से मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह कर, मतदाता सूची के डेटा में जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिये अधिनियम/नियमों में संशोधन, प्रपत्रों में संशोधन एवं मतदाताओं का नाम 04 अर्हता तिथियों में मतदाता सूची में जोड़ने के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स, तहसीलदारों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिले के समस्त बी.एल.ओ./सुपरवाईजर, मास्टर ट्रेनर्स, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, दंतेवाड़ा उपस्थित थे।