राष्ट्रीय
Trending

150 किसानों से पांच करोड़ रुपये का चना खरीदकर व्यापारी फरार

खरगोन । जिले के सनावद कृषि उपज मंडी में एक बार फिर किसानों के साथ एक व्यापारी ने धोखाधड़ी की है। 150 से ज्यादा किसानों का पांच करोड़ का चना खरीदा और फरार हो गया। किसान पंद्रह दिन से मंडी और थाने के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने गुरुवार को मंडी में हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस थाने और मंडी सचिव को शिकायत की है।

किसानों के साथ हो रही है धोखाधड़ी

किसानों का कहना है कि यहां के व्यापारी किसानों की उपज की राशि दिए बगैर भाग रहे हैं। किसान चेतन शिवनारायण, रामसिंग गजराजसिंग, हरिकरण बाबूलाल ने बताया कि 150 से ज्यादा किसानों से व्यापारी अनिल माली ने उपज खरीदी और फरार हो गया। किसान पंद्रह दिन से इंतजार कर रहे हैं।

व्यापारी राशि लेकर फरार हो गया है। किसानों का कहना है कि हम लुट गए हैं। यदि उपज की राशि नहीं मिली तो कर्जा कैसे चुकाएंगे। किसानों ने कहा कि मंडी सचिव व्यापारी की राशि और अन्य संपत्ति कुर्क करवाएं। मामले में मंडी सचिव ने थाने में शिकायत की है। इसमें व्यापारी की संपत्ति की जांच और कुर्क करने की मांग की है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker