नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में सोमवार का दिन दिग्गज नेताओं के नामांकन का है। लखनऊ से भाजपा के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल कर दिया। बिहार की सारण लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी नामांकन दाखिल किया। इन सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा की। वहीं राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान मंदिर में माथा टेका। इसके बाद दोनों नेताओं ने रोड शो किया। राजनाथ सिंह लगातार दो बार से लखनऊ लोकसभा सीट जीत रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस-सपा के साझा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा से है।
Related Articles
Check Also
Close