मुंबई । आईपीएल में खराब शुरुआत और मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद से फैंस के भारी विरोध का सामना करने के बाद हार्दिक पांड्या काफी दबाव में नजर आ रहे हैं। इस सीजन उनके प्रदर्शन पर भी असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच हार्दिक पांड्या गुजरात के सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचे। सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पांड्या दर्शन करते नजर आ रहे हैं। एक अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से अपनी हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम एक लंबे ब्रेक पर है। मुंबई को 7 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच में हार्दिक पांड्या दमदार वापसी की तलाश में होंगे।
Related Articles
Check Also
Close