भिलाई । सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान रांची में 05 अप्रैल को चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2023-24 के सेल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों एवं सेल की अन्य सर्विसेस यूनिटों का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न इकाइयों के फाइनलिस्ट टीमों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम ने प्रतिष्ठित सेल स्तरीय प्रतियोगिता चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स सीटीवाईएम 2023-24 का खिताब अपने नाम कर भिलाई का नाम रौशन किया। इस टीम के सदस्य हैं सोनल श्रीवास्तव प्रबंधक आरसीएल, सिद्धार्थ रॉय प्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस और विनय कुमार पवार उप प्रबंधक एलडीसीपी/आरएमपी-3। पूर्व में भिलाई में आयोजित संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता में सोनल श्रीवास्तव, प्रबंधक आरसीएल सिद्धार्थ रॉय, प्रबंधक ब्लास्ट फ र्नेस और विनय कुमार पवार, उप प्रबंधक एलडीसीपी/आरएमपी-3 की टीम को विजेता घोषित किया गया था। इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिता का विषय ईएसजी पर्यावरण सामाजिक गवर्नेस परिपालन से सेल के लिए सस्टेनेबल भविष्य-चुनौतियाँ व आगे की राह फ यूचर थ्रू ईएसजी एडप्सन चायलेंजेंज एंड वे फॉरवर्ड फोर सेल था। सेल स्तर पर विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 30,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक विदेशी इस्पात संयंत्र का 3 दिवसीय दौरा करने का अवसर प्राप्त होता है। विजयी टीम को बीएसपी उच्च प्रबंधन ने बधाई दी है। सेल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बीएसएल, बोकारो की टीम ने प्रथम उपविजेता तथा आरएसपी राउरकेला की टीम ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों में तीन बार बीएसपी की टीमें इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने में सफल रही और एक बार उपविजेता बनी हैं। बीएसपी की टीमों ने अब तक कुल 9 बार (2004-05, 2007-08, 2009-10, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2020-21, 2021-22 और अब 2023-24) इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने में सफल रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत3 days ago