छत्तीसगढ़

राजिम कुंभ कल्प मेला : मुंबई की स्वस्ति और छत्तीसगढ़ के प्रकाश देंगे प्रस्तुति

रायपुर । 24 फरवरी से प्रारंभ हुआ राजिम कुंभ कल्प मेला आज 8 मार्च महाशिवरात्रि को समापन हो जाएगा। राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच में अंतरर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय के अलावा स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति देश दुनिया में बिखरी है। राजिम कुंभ कल्प के अंतिम दिवस मुख्य मंच में मुम्बई से स्वस्ति मेहुल की टीम द्वारा पार्श्व गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी मंच पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार प्रकाश अवस्थी और उनकी टीम की शानदार प्रस्तुति होगी।

इसी तरह नदी परिसर में बने मंच में सुबह 11 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होंगे, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। जिसमें बेलौदी से श्रीसांई रामलीला मंडली की टीम रामलीला की झांकी की प्रस्तुति देगें। ग्राम देवादा से चेतन यादव एवं उनकी टीम द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, हेमा बाई साहू एवं उनके साथियो द्वारा सुवा नृत्य की प्रस्तुति, मीना धीवर एवं उनकी साथियों द्वारा भजन की प्रस्तुति देगें। रायपुर से विनोद कुमार साहू एवं उनकी टीम अखाड़ा प्रदर्शन में विभिन्न कर्तव्य दिखायेंगें। भारती कृष्ण चौबे धमतरी नृत्य नाटिका, विष्णु प्रसाद परसठ्ी पंडवानी, देवराज मिश्रा बेमेतरा से लोकमंच, तुलसी निषाद नवागांव अखाड़ा, दाउराम भारती पोड़ तोरला से संतनाम भजन, ललित ध्रुव गरियाबंद गंगईपुरी भजन संध्या, तोरणलाल यादव देवरी आंरग राउत नाचा शाही स्थल, फागू तारक कोपरा रामायण, संजय नारग रायपुर लोककला मंच की प्रस्तुति होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker