छत्तीसगढ़
सुनील तिवारी के कर्मा गीतों में जमकर झूमे दर्शक
रायपुर । राजिम कुंभ कल्प के 12वें दिन मुख्य मंच पर रंग झाझर लोक कला मंच सुनील तिवारी की धमाकेदार प्रस्तुति देख दर्शक गदगद हो उठे। सुनील तिवारी की टीम ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद राम सिया राम, मंदिर देवालय पोताय हो.. सतरंगी रे…. छत्तीसगढ़ के करो बखान और कर्मा गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच के इसके पूर्व फूल भंवरा लोककला मंच बिलासपुर के चंदन यादव और साथियो द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत रतनपुर के महामाई ल सुमिरौ….. एक पतरी रैनी बैनी……. तरी हरी नाना सुआ मोर…… के अलावा राउत नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। अंजना दास रायपुर ने छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार…. को गाकर छत्तीसगढ़ की महिमा का बखान किया। इसी के साथ उन्होने कई छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी।