पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को द्वितीय ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन किया। पहले दिन नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत की। साथ ही मोदी ने मोदी ने कन्याकुमारी से बनारस के लिए ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 लोग वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे।
मोदी ने कहा कि अगर इस समय 140 करोड़ देशवासी इसी मिजाज से बढ़ जाएं कि अब हमें देश को आगे ले जाना है, हर एक की जिंदगी बदलनी है। एक बार मन में यह बीज रहेगा तो 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा। मन बन जाता है तो मंजिल दूर नहीं होती। विकसित भारत संकल्प यात्रा एक प्रकार से देश का काम है। यह किसी राजनीतिक दल का काम नहीं है। मैं मानता हूं जो इस काम को करता है, वह बहुत पवित्र काम करता है।