छत्तीसगढ़ में खुले में मांस-मटन बेचने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी जी हाँ आपको बता दे रायपुर नगर निगम द्वारा चेतावनी दी गई है कि निर्धारित जगहों के अलावा कहीं मांस मटन बेचने पर आज से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निगम प्रशासन की ओर से सभी दुकानदारों को मांस-मटन को ढककर रखने की भी चेतावनी दी गई है।
निगम प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शिकायत मिल रही है कि मांस-मटन का कहीं भी विक्रय किया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैल रही है और वातावरण भी दूषित हो रहा है। निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी इसे बेचते पाए जाने पर आज से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आज से दो दिन मांस मटन की दुकानें बंद भी रहेंगे।