
एशिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र भिलाई इस्पात संयंत्र फिर एक बार ठेका मजदूर अपने वेतन और बोनस ठेकेदारों का मुंह देख रहे हैं, ठेकेदार अपने ठेका श्रमिक को दिवाली मैं ना तो बोनस दे रहे हैं ना तो पूर्ण वेतन श्रमिक जाए तो जाए कहां हद हो चुकी है कि बीएसपी के आला अधिकारी भी ठेका श्रमिक को का बात नहीं सुनते हैं, ठेका श्रमिक जब ठेकेदारों को वेतन मांगते हैं तो ठेकेदार कम से निकलने का धमकी देकर उन्हें शांत कर देता है, दिवाली में ट्रैक्टर श्रमिकों का दिवाली कैसे मनाए वह खुद सोच रहे है बता दे की भिलाई इस्पात संयंत्र में 25000 से ज्यादा ठेका श्रमिक काम करते हैं।
