
हमारे देश में कई चमत्कारिक मंदिर है आये दिन इन मंदिरों में कई चमत्कार देखने को मिलते है और एक ऐसा ही विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक मंदिर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्तिथ है और इस मंदिर को चंडी देवी का मंदिर कहा जाता है … माँ चंडी देवी का यह मंदिर हर रोज होने वाली एक घटना के लिए प्रसिद्ध है।

Chandi mata mandir : भालू करते है माता के दर्शन

चंडी देवी के इस मंदिर में केवल इंसान ही पूजा नहीं करते हैं बल्कि हर रोज भालुओं का भी पूरा परिवार माता के दर्शन के लिए आता है। मंदिर में हर रोज सैकड़ों भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं, जब वे भालुओं द्वारा माता की भक्ति का यह नजारा बड़ा ही आश्चर्यजनक रहता है …

Chandi mata mandir : कभी किसीको नुक्सान नहीं पहुचाते

प्रसाद लेने के बाद भालुओं का पूरा परिवार चुपचाप जंगल की ओर लौट जाता है। गांव के निवासी बताते हैं कि भालू कभी भी हिंसक नहीं होते और ना ही आजतक उन्होंने किसी को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि कभी-कभी वो नाराजगी का इजहार जरूर करते हैं पर कभी किसी को परेशान नहीं करते। और अब तो गांववाले भी उन भालुओं को जामवंत परिवार कहने लगे हैं।
Chandi mata mandir : करते है माता की परिक्रमा

जब भालुओं का परिवार आता है तो इनमें से एक भालू मंदिर के बाहर खड़ा रहता है, फिर बाकी के भालू मंदिर में प्रवेश करते हैं। इसके बाद पूरा परिवार माता की प्रतिमा की परिक्रमा भी करता है। हैरानी की बात यह है कि भालू मंदिर में आकर श्रद्धालुओं के साथ पूरी तरह दोस्ताना व्यवहार करते हैं…
Chandi mata mandir : घूंचापाली गांव में है ये अनोखा मंदिर

छत्तीसगढ़ का यह चंडी मंदिर महासमुंद जिले के घूंचापाली गांव में स्थित है। भालुओं की भक्ति देखकर यहां श्रद्धालु दूर-दूर से यहाँ आते हैं। पहाड़ी पर स्थित माँ चंडी के इस मंदिर का इतिहास करीब डेढ़ सौ साल पुराना है। यहां चंडी देवी की प्रतिमा प्राकृतिक है और मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु भालुओं को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
