news / politics

Atique Ahmad Murder : विश्व हिंदू परिषद ने अतीक केस में खोले गहरे राज !

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Atique Ahmad Murder : माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शनिवार रात को प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। तथा यह भी बताया जा रहा है, कि शूटरों का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है। विश्व हिंदू परिषद ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

विश्व हिंदू परिषद ने ट्वीट में लिखा है कि अतीक की हत्या में बजरंग दल का नाम लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। हत्या करने वाले कौन हैं, इसकी जांच सरकार करा रही है। सत्य सामने आ जाएगा।

इसे पढ़े : Atique Ahmad Murder: अतीक हत्याकांड में हुआ 1 बड़ा खुलासा, क्या अतीक जानता था अपनी मौत की तारीख???https://bulandhindustan.com/8048/atique-ahmad-murder/

Atique Ahmad Murder
Atique Ahmad Murder

पुलिस का मानना है कि अतीक और अशरफ की हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं और वे एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। वो तीनों अलग जिलों के रहने वाले वासी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया यह है की, वे अतीक व अशरफ की हत्या कर अपराध की दुनिया में शोहरत कमाना चाहते थे। तीनों ने एक समाचार वेबसाइट का फर्जी पहचानपत्र भी बनवा रखा था।

आरोपियों की सूची Atique Ahmad Murder

आरोपी लवलेश (22) बांदा के क्योटरा मोहल्ले का निवासी है। उसके पिता यज्ञ कुमार ड्राइवर हैं। पिता ने बताया कि लवलेश नशे का आदी है। छेड़खानी में डेढ़ साल जेल काट चुका है।

Atique Ahmad Murder
Atique Ahmad Murder

दूसरा आरोपी सनी सिंह (23) हमीरपुर के कुरारा का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, अवैध वसूली व अन्य अपराधों में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं।

तीसरा आरोपी, अरुण मौर्य (18) कासगंज के सोरोंजी थाना क्षेत्र के कादरवाड़ी गांव का मूल निवासी है। वह पानीपत में रहता है। उसके पिता गांव में गोलगप्पे का ठेला लगाते हैं। घटना की जानकारी के बाद परिवार घर बंदकर गायब है।

जरूर पढ़े : हाईकोर्ट से अमन सिंह को मिली बड़ी राहत…https://bulandchhattisgarh.com/12637/aman-singh-got-big-relief-from-the-high-court/

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker