शिक्षा एवं रोजगार

KVS Admission 2023 : जानिए केंद्रीय विद्यालय में 1 से 10 तक के प्रवेश के अंतिम तारीख !

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

KVS Admission 2023 : जानिए केंद्रीय विद्यालय में 1 से 10 तक के प्रवेश के अंतिम तारीख ! हमारे देश में हर माता पिता अपने बच्चो को उचित शिक्षा देना चाहते है। माता पिता अपने बच्चों के स्कूल का चुनाव बहुत सावधानी से करते है इसलिए इन दिनों माता पिता की पसंद प्राइवेट स्कूलों की तरफ ज्यादा है जिसका कारण स्कूल का प्रबंधन और अनुशासन है, लेकिन प्रावइेट स्कूलों की बढ़ती फ़ीस के कारण माता पिता के जेब में पैसे काम पढ़ते है

प्रवेश की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023 रखी गईKVS Admission 2023

आज हम आपको एक ऐसी खबर देंगे, जिसका इंतजार हर माता पिता को लंबे समय से था, दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन ( केवीएस) में पहली क्लास से 10वीं क्लास के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. KVS Admission 2023अगर आप भी अपने बच्चों का केवी में प्रवेश कराना चाहते हैं तो बिना देरी किए केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. केवीएस ने एडमिशन प्रोसेस संबंधी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. केवी में 3 अप्रैल से एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है.

इसे पढ़े : CBSE Board Exam: 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की आज से हुई शुरुवात…https://bulandchhattisgarh.com/11375/cbse-board-exam/

KVS Admission 2023
KVS Admission 2023

जिसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023 रखी गई है. प्रवेश से पहले माता पिता को बच्चों की उम्र सीमा समेत कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. इसके पीछे कारण यह है कि केवी में एडमिशन के लिए अलग-अलग क्लास के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई हैं. हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है. KVS Admission 2023 यहां एक बात गौर करने वाली यह है कि केवी में एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती. यहां लॉटरी के बेस पर ही मेरिट लिस्ट लगाई जाती है. 

जरुर पढ़े : GATE Result 2023: जारी होने वाला है गेट रिजल्ट, नतीजों के लिए फॉलो करे ये स्टेप्स…https://bulandhindustan.com/7719/gate-result-2023/

क्लास 1 से 10 तक के लिए उम्र सीमा

  • क्लास 1 के लिए 6 साल लेकिन 8 से कम  
  • दूसरी क्लास के लिए 7 साल लेकिन 9 साल से कम 
  • तीसरी क्लास के लिए 7 साल लेकिन 9 साल से कम
  • चौथी क्लास के लिए 8 साल लेकिन 10 साल से कम 
  • पांचवी क्लास के लिए 8 साल लेकिन 11 साल से कम 
  • छठी क्लास के लिए 10 साल लेकिन 12 साल से कम 
  • सातवीं क्लास के लिए 11 साल लेकिन 13 साल से कम 
  • 8वीं क्साल के लिए 12 साल औऱ 14 साल से कम
  • 9वीं क्लास के लिए 13 साल और 15 साल से कम 
  • 10वीं क्लास के लिए 14 साल 16 साल से कम
Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker