शिक्षा एवं रोजगार
Trending

CBSE Board Exam: 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की आज से हुई शुरुवात…

CBSE Board Exam: 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से, जानें इन नियमों को

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

CBSE Board Exam : सीबीएसई केंद्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज 15 फरवरी से शुरू हो रही है। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दसवीं कक्षा की परीक्षा देशभर के 7240 केंद्रों पर आयोजित की जाती है। वहीं, बारहवीं को 6759 जांच केंद्र पेश किए गए।

इस परीक्षा को त्रुटिमुक्त बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रकाशित नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक जबकि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी.

जरुर पढ़े – bulandchhattisgarh.com/11367/hindu-temple-attack-in-canada/ Hindu Mandir Attack In Canada: 1 बार फिर राम मंदिर पर साधा गया निशाना…

कुल 36 दिन चलेगी परीक्षा

सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस साल 21 लाख 86 हजार से ज्यादा छात्र दसवीं कक्षा में शामिल हो रहे हैं, जबकि 9 लाख 39 हजार लड़कियां परीक्षा में शामिल होंगी। कुल 16 लाख 96 हजार छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं, जबकि इसमें 7 लाख 45 हजार छात्राएं हैं। यह परीक्षा कुल 36 दिनों तक चलेगी।

CBSE Board Exam
CBSE Board Exam

छात्रों को परीक्षा पास करने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सीबीएसई ने खास तैयारी की है। CBSE Board Exam कई देशों की परीक्षाएं आयोजित करता है। विदेशी परीक्षाएं भी शामिल हैं। परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले छात्रों को इन नियमों का ध्यान रखना चाहिए ताकि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

सीबीएसई के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 

  • छात्र परीक्षा सेंटर पर अपने स्कूल की यूनिफॉर्म में जायें और स्कूल की आईडी भी साथ लाएं
  • छात्र परीक्षा सेंटर समय से आधे घंटे पहले पहुंचें
  • छात्र एग्जाम सेंटर एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल और ज्यामितिक बॉक्स के साथ जायें
  • परीक्षा सेंटर में किसी तरह के इलेक्टॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, टेबलेट, ब्लूटूथ, और स्मार्च वॉच जैसी चीजें न ले जायें
  • जिन छात्रों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं लिया है वो अपने स्कूल से संपर्क करें
  • परीक्षा सेंटर पर शांति बनायें रखें, और परीक्षा निरक्षक का सहयोग करें

परीक्षा को लेकर न लें तनाव, असहज होने पर काउंसलिंग का लें सहारा 

CBSE Board Exam
CBSE Board Exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश में कहा गया था कि अगर छात्र 10वीं-12वीं करते हैं। हर साल परीक्षा को लेकर कुछ तनाव में, वे शुरू की गई 24/7 परामर्श सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। CBSE Board Exam इसके लिए छात्र टोल फ्री नंबर 1800118004 पर बात कर सकते हैं। बोर्ड इस साल परीक्षा को लेकर चिंतित छात्रों को सलाह देने के लिए 84 प्राचार्यों और काउंसलर की मदद ले रहा है।

जरुर पढ़े – bulandhindustan.com/7434/pakistan-breaking-news/ Pakistan Breaking News : पाकिस्तान में छाया आर्थिक संकट, कंगाली से गुजर रहा पाकिस्तान !

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker