Phulera Dooj 2023: जाने फुलेरा दूज की सही तिथि, बन रहे पांच शुभ योग…
इसी दिन से होली की तैयारियां शुरु हो जाती है. ये त्योहार खासकर मथुरा, वृंदावन समेत उत्तर भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन पांच बेहद शुभ योग बन रहा है और साथ ही इस दिन अबूझ मुहूर्त है...
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Phulera Dooj 2023 : फाल्गुन मास की द्वितीया शुक्ल पक्ष तिथि यानी 21 फरवरी (मंगलवार) को फुलेरा दूज है। इस दिन फूलों को मनाने की परंपरा है। माना जाता है कि फुलेरा दूज के अवसर पर भगवान कृष्ण और राधा की पूजा की जाती है। इस दिन से होली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं।
वृंदावन में मथुरा सहित विशेष रूप से उत्तर भारत में यह त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन पांच बहुत ही शुभ योग बनते हैं और साथ ही अबूझ मुहूर्त भी होता है यानी आप इस दिन कभी भी श्रीकृष्ण और राधारानी की पूजा कर सकते हैं और कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं .
तो आइए आज हम आपको बताते हैं इस शुभ वी लेख के बारे में कि कब है Phulera Dooj 2023 फुलेरा दूज की शुभ तिथि इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनते हैं उसके बारे में हम विस्तार से बात करेंगे।
यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/11522/nikki-murder-case/ Nikki murder case: केस में हुआ 1 सबसे बड़ा खुलासा, लाश को छिपाने में इस शख्स ने की थी मदद….
कब है फूलेरा दूज की शुभ तिथि
फूलेरा दूज हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. Phulera Dooj 2023 हिंदू पंचांग के अनुसार,इस बार फूलेरा दूज दिनांक 21 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 09 बजकर 04 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 22 फरवरी को सुबह 05 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
इस दिन बन रहा है 5 शुभ योग
1.इस दिन प्रात:काल से लेकर 06 बजकर 57 मिनट तक शिव योग बन रहा है.
2.इस दिन सुबह 06 बजकर 57 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 03 बजकर 08 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा.
3.दिनांक 22 फरवरी को सुबह 03 बजकर 08 मिनट से लेकर पूरे दिन साध्य योग बन रहा है.
4.दिनांक 21 फरवरी को सुबह 06 बजकर 38 मिनट से लेकर दिनांक 22 फरवरी को सुबह 06 बजकर 54 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.
5.दिनांक 21 फरवरी को सुबह 09 बजकर 04 मिनट से लेकर दिनांक 22 Phulera Dooj 2023 फरवरी को सुबह 05 बजकर 57 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा.
इस दिन अबूझ शुभ मुहूर्त है
अगर आप फुलेरा दूज के दिन कोई शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए शुभ है। Phulera Dooj 2023 इस दिन आप विवाह के साथ-साथ कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं, इस दिन शुभ मुहूर्त रखने की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़े – bulandhindustan.com/7526/weather-report-2023/ Weather report 2023 : फरवरी से ही गर्मी ने दिखाया अपना प्रचंड रूप !