Shehnaaz Gill Journey : शहनाज गिल ने रो-रो कर सुनाई, अपने स्ट्रगल की कहानी !
शहनाज ने यह भी बताया है कि, 'स्ट्रगल तो मैंने बहुत किया है. लेकिन मुझे पंजाबी इंडस्ट्री ने बिल्कुल ही मुझे कट-ऑफ कर दिया था.
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Shehnaaz Gill Journey : शहनाज गिल ने अपनी मेहनत से, आज सबके दिलो में जगह बन चुकी हैं. एक्ट्रेस की फैंन फॉलोइंग काफी बड़ी है. लेकिन ये सब कुछ हासिल करने में उन्हें बहुत मेहनत करना पड़ा हैं. उन्हें कुछ भी इतनी आसानी से नहीं मिला है. हाल ही में शहनाज ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बताया है, कि जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. दरअसल, उन्होंने खुलासा करते हुए कहा- ‘एक बार मैंने दूसरी लीड के तौर पर एक फिल्म में काम किया था. और मुझे प्रीमियर तक पर नहीं बुलाया गया था, जबकि सारी दुनिया को बुलाया गया था.
उन्होंने आगे बताया है कि, ‘ये एक पंजाबी फिल्म थी. मैं अपनी मूवी देख कर निकली और मैंने देखा प्रीमियर की कई सारी फोटोज सामने आ रही हैं. मैं उस दिन गाड़ी में जाकर बहुत रोई थी. मैं बस सोच रही थी कि मुझे क्यों नहीं बुलाया गया, जबकि बाकी सभी को बुलाया गया था.’
इसे पढ़े : Interesting Facts: ये है विश्व की 6 सबसे रहस्यमयी जगह जिनकी पहेली आज भी अबूझ….https://bulandhindustan.com/8061/interesting-facts/
शहनाज, ‘मुझे कट-ऑफ कर दिया था’ Shehnaaz Gill Journey
शहनाज ने यह भी बताया है कि, ‘स्ट्रगल तो मैंने बहुत किया है. लेकिन मुझे पंजाबी इंडस्ट्री ने बिल्कुल ही मुझे कट-ऑफ कर दिया था. वो कहते हैं ना जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है, तो मेरा भगवान है, कर्मा’ वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जिसके प्रमोशन में वो लगातार व्यस्त हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और अन्य कलाकार भी हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली है.
जरूर पढ़े : Aadipurursh New Poster: आदिपुरुष का 1 नया पोस्टर देख फैंस को लगा जोरदार झटका….https://bulandchhattisgarh.com/12502/aadipurursh-new-poster/