Navratri 2023: इस दिन बन रहे नौ महासंयोग से होगी धन में वृद्धि, जाने पूजन विधि…
Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत दिनांक 22 मार्च से हो जाएगी और इसका समापन दिनांक 30 मार्च को महागौरी की पूजा के साथ होगा.
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च को महागौरी की पूजा कर समाप्त होगी। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के स्वरूपों की पूजा का विशेष विधान है। अब ऐसे में नवरात्रि के इन नौ दिनों में एक शुभ संयोग बन रहा है। Navratri 2023 मान्यता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा करता है.
उसे मनोवांछित फल के साथ-साथ धन-धान्य की भी प्राप्ति होती है। तो आइए आज इस लेख में हम Navratri 2023 आपको बताएंगे कि नवरात्रि के दिन नौ महायोग कैसे बनते हैं और साथ ही किस विधि से इस दिन पूजा करना शुभ माना जाता है।
नौ दिन बन रहा है शुभ महासंयोग
नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नए स्वरूप की विशेष पूजा करनी चाहिए। साथ ही आपको बता दें कि प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि की तिथि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हो जाती है।
जरूर पढ़े – http://bulandchhattisgarh.com/11937/chaitra-navratri-2023-2/ Chaitra Navratri 2023: नवरात्री के इन 9 चमत्कारी रहस्यों के बारे में जानकार हो जाएंगे हैरान…
दिनांक 23, 27 और 30 मार्च- सर्वार्थ सिद्धि योग
दिनांक 24, 26 और 29 मार्च – रवि योग बन रहा है.
दिनांक 27 और 30 मार्च- गुरु पुष्य योग
नौ दिन करें देवी के नौ रूपों की पूजा
1. पहला दिन
पहले दिन करें मां शैलपूत्री की पूजा
2. दूसरा दिन
दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
3.तीसरे दिन
तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा
4.चौथे दिन
चौथे दिन करें मां कुष्मांडा की पूजा
5.पांचवे दिन
पांचवे दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा
6.छठे दिन
छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा
7.सातवे दिन
इस दिन करें मां कालरात्रि की पूजा
8.आठवे दिन
इस दिन करें महागौरी की पूजा
9.नौवा दिन
इस दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा
इस विधि से करें पूजा-अर्चना
नवरात्रि के दिन धूप, दीप जलाएं और दिन के अनुसार माता की कथा सुनें। दुर्गा स्तुति या दुर्गा चालीसा का पाठ करें। मां को सफेद पनीर की मिठाई का भोग लगाएं। शाम को मां की आरती करें।
जरूर पढ़े – bulandhindustan.com/7645/pakistan-economic-crisis-2/ Pakistan Economic Crisis: इस 1 छिपे हुए ख़ज़ाने से पाकिस्तान की बच सकती है इज़्ज़त, जाने पूरा मामला..