PUBLISHED BY : VANSHIKA PANDEY
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जबरदस्त पोस्टर वार चल रहा है. भले ही चुनाव विधानसभा के लिए हो, लेकिन मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘राष्ट्रीय’ और ‘अंतरराष्ट्रीय’ मुद्दे उठाए जा रहे हैं. खासकर राजधानी शिमला में जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें अयोध्या में राम मंदिर भी बन रहा है, वहीं उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर से मिले ‘श्री महाकाल लोक’ के दिव्य रूप को भी दिखाया गया है. इतना ही नहीं विदेशों में फंसे भारतीयों को कैसे सकुशल वापस लाया गया है, यह भी चुनाव प्रचार का एक हिस्सा है।
कांग्रेस-साठ, बीजेपी-आठ
रिज मैदान के निचले हिस्से में दो बड़े पोस्टर लगे हैं। एक पोस्टर पर लिखा है, कांग्रेस-साठ, बीजेपी-आठ, कांग्रेस जीत रही है। इसके साथ ही एक और पोस्टर लगाया गया। वहां लिखा है, ‘फिर विपक्ष में’। एक पोस्टर में लिखा है कि दुनिया में भारत का बढ़ा मान, ‘दुनिया को दिया गया जीवन रक्षक वैक्सीन का दान’ और ‘सरकार ने विदेशों में फंसे देशवासियों को सकुशल घर पहुंचाया’. फिर ‘धूम में रसोई’, अब ‘स्मोक फ्री किचन’ के पोस्टर हैं।
अयोध्या से लेकर उज्जैन तक बीजेपी
शिमला में कांग्रेस और बीजेपी के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स एंट्री प्वाइंट से लेकर रिज मैदान और आसपास की तमाम इमारतों में देखे जा सकते हैं. अयोध्या से लेकर उज्जैन तक बीजेपी के बड़े-बड़े पोस्टरों और होर्डिंग्स में महाकाल का जिक्र है. इतना ही नहीं, ‘श्री काशी विश्वनाथ’ धाम का पुनरोद्धार भी हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गिनी जा रही उपलब्धियों में शामिल है।