इस दीवाली भी बैन रहेंगे दिल्ली में पटाखे..
पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने दिवाली पर दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
Published By- Komal Sen
दिल्ली में इस बार भी दिवाली बिना पटाखों के रहेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी लागू है.
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली की जनता को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की जान बच सके.
उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी रोक रहेगी. यह प्रतिबंध 1 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।
आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने 28 सितंबर से 1 जनवरी 2022 तक दिल्ली में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. पटाखों को जलाने के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए शहर सरकार ने एक अभियान भी शुरू किया था. ‘जलाओ पटाखे’। वहीं, पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।