बाबरी मस्ज़िद से जुड़े सभी केस बंद ..
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े सभी मामलों को बंद कर दिया।
Published By- Komal Sen
सुप्रीम कोर्ट ने 6 दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने से जुड़े सभी मामलों को बंद कर दिया है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इससे जुड़ी अवमानना याचिका को भी बंद कर दिया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता असलम भूरे अब इस दुनिया में नहीं हैं. साथ ही 2019 में आए फैसले के चलते अब इस मामले को बरकरार रखने की जरूरत नहीं है।
बाबरी मस्जिद विध्वंस (1992)
अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को ध्वस्त कर दिया गया था। 16वीं शताब्दी में अयोध्या में बनी मस्जिद को कारसेवकों ने ध्वस्त कर दिया था। इस मामले में फैजाबाद में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती समेत लाखों कारसेवकों के खिलाफ केस दर्ज इस वजह से पूरे देश में तनाव फैल गया। देशभर में हुए दंगों में दो हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।