शिक्षा एवं रोजगार
Trending

UP BEd Result 2022

आज जारी होगा यूपी बीएड का रिजल्ट

PUBLISHED BY : Vanshika Pandey

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022) का परिणाम 05 अगस्त यानी आज जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा के परिणाम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) परिणाम रोहिलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.in और www.upbed2022.in पर जारी किया जाएगा।

निगेटिव मार्किंग से बढ़ेगी परेशानी


इस बार मूल्यांकन में नेगेटिव मार्किंग की गई है। यह बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की उम्मीदों को झटका देने वाला है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को हुई थी। इसमें दो पेपर थे। ये दोनों पेपर 400 अंकों के होते हैं। दोनों पेपर में 100-100 प्रश्न रखे गए थे। इसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का था, लेकिन पहली बार गलत उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों के लिए नेगेटिव मार्किंग की गई है। एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।


यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम कैसे डाउनलोड करें


एमजेपी रोहिलखंड ने इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी संभाली है। इस बार प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे अधिक 6,67,456 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या इस पेज पर दिए गए रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन विंडो खुल जाएगी। इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। फिर, ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें। विवरण जमा करने के बाद, यूपी बीएड 2022 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।


सफल अभ्यर्थियों को 19 विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश


यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के सफल उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के 19 विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। इसमें एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी

10 से 25 अगस्त तक होगी काउंसलिंग


यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के परिणाम के बाद परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए अच्छे अंक लाना बहुत जरूरी है। इससे अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों की ओर से स्कॉलरशिप और अन्य लाभ भी मिलेंगे। तो सभी उम्मीदवार परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker