राष्ट्रीय
Trending

मालवांचल यूनिवर्सिटी ने ‘द वीक’ व ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे-2024 में टॉप 20 में 14वां स्थान प्राप्त किया

इंदौर । मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह के मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स समूह संस्थान को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। देश की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे 2024 में देशभर की रैंकिंग में मेडिकल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान ने टॉप 20 में 14वां स्थान प्राप्त किया है। देश के 362 प्रतिष्ठित शासकीय और निजी शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया था। इस सर्वे में मप्र की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी, मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च में मालवांचल यूनिवर्सिटी ने 14वां स्थान हासिल किया है।

द वीक हंसा सर्वे देश के 17 शहरों में किया गया है, जिसमें दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, बैंगलूरू, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, पुणे, मुंबई और अन्य शहर शामिल हैं। सर्वे में मेडिकल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में प्रथम स्थान दिल्ली एम्स ने हासिल किया। सर्वे में देशभर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों को विभिन्न मापदंडों पर परखा गया है, जिनमें ओवरऑल इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं, यूनिवर्सिटी इन्वायरमेंट और रिसर्च और इनोवेशन को शामिल किया गया है।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ. संजीव नारंग, और रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने शिक्षक, छात्र और टीम की सराहना की।

मालवांचल यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ. संजीव नारंग ने बताया कि मालवांचल यूनिवर्सिटी के लिए यह गर्व की बात है कि संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कार्य कर रहा है और यहां उपलब्ध सेवाओं की उत्कृष्टता में लगातार वृद्धि हो रही है। हमने मेडिकल क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से सिलेबस को निरंतर अपडेट किया है। आज मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्र देश के एम्स से लेकर विभिन्न अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker