पढ़िए पश्चिमी यूपी के किन-किन छात्रों ने किया टॉप?
( published by – Seema Upadhyay )
सीबीएसई के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है. आप इस cbse.gov.in पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। जानिए वेस्टर्न यूपी के किन छात्रों ने टॉप किया है।
बिजनौर में लाला राधेश्याम अकादमी नगीना के छात्र घृताची गुप्ता ने इंटर में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज में टॉप किया है. वहीं मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित एमपीजीएस की छात्रा अंशिका पोसवाल ने आर्ट्स स्ट्रीम में 99.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा कॉमर्स में एमपीजीएस की छात्रा मिस्सी गोयल ने कॉलेज में टॉप किया है. उधर, रालोद नेता डॉ. राजकुमार सांगवान मानवी को 99.8 अंक प्राप्त करने पर बधाई देने घर पहुंचे.
मेरठ के तीन छात्र-छात्राओं ने हासिल किए पुरे 99.80 फीसदी अंक
मेरठ के स्कूलों से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तीन स्कूलों के छात्र पहले आ रहे हैं. तीनों ने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनमें वेस्ट एंड रोड निवासी दीवान पब्लिक स्कूल के अभिनव चुघ, एमपीजीएस शास्त्रीनगर की अंशिका पोसवाल और जागृति विहार निवासी केएल इंटरनेशनल स्कूल की मानवी शामिल हैं.
मेरठ में इन छात्रों के आये एक जैसे नंबर
अभिनव चुग – दीवान पब्लिक स्कूल – 99.8 प्रतिशत
अंशिका पोसवाल – एमपीजीएस शास्त्री नगर – 99.8 प्रतिशत
मानवी केएल इंटरनेशनल – 99.8 प्रतिशत