छत्तीसगढ़
Trending

अच्छे व्यवहार व् विभागीय कार्य के उत्कृष्ट संपादन के लिए प्रियंका का प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

बेमेतरा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ज़िला जनसंपर्क की ज़िला समन्वयक (अनुबंधित) प्रियंका पवार को उनके अच्छे व्यवहार और विभागीय कार्य, उत्कृष्ट प्रदर्शन व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य सम्पादित करने पर विधायक दीपेश साहू ने प्रियंका का प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित किया।

प्रियंका ने कम अवधि में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों का सोशल मीडिया पर बेहतर प्रचार-प्रसार किया है। इससे योजनाओं कि जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए आम जानता के पास पहुँची। जिससे पात्र हितग्राही लाभान्वित हुए। कार्यक्रम ज़िला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ।

पवार को इससे पहले जिला मुख्यालय में 75 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) को जिला स्तरीय समारोह में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने भी पुरस्कृत किया था। आज के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचन्द्र अग्रवाल,, अपर कलेक्टर द्वेय डा. अनिल वाजपेयी, गुड्डू लाल जगत, सहित एसडीएम, जिले के अधिकारी कर्मचारी सहित अध्यक्ष ,जनपद पंचायत रीना मिथलेश वर्म, जनप्रतिनिधि, स्कूल के छात्रा व स्थानीय महिलायें उपस्थित थे।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker