छत्तीसगढ़
Trending

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिता

दुर्ग । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर खेल प्रतियोगिता 08 मार्च 2024 को खेल एवं युवा कल्याण द्वारा ओयोजित सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय के क्रीड़ांगण मैदान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, आकर्षी कश्यप अंतर्राष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी (डीएसपी), डॉ. पूजा मल्होत्रा प्राचार्य सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग कल्पना स्वामी सहायक संचालक क्रीड़ा कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग, तनवीर अकील जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग दुर्ग, दिलीप इंगले, यशोदा साहू अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खो-खो, रिया वर्मा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बास्केटबाल डी भाविका अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, डॉ. अजय लांजेवार एचओडी स्पोट्स विभाग सुराना महाविद्यालय, विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वागत गीत एंव सरस्वती वंदना बीपीएड छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन पठन सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि उद्बोधन मे आकर्षी कश्यप अंतर्राष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी (डीएसपी) द्वारा बालिका खिलाड़ियो को खेल भावना एवं अनुशासित रहकर प्रतियोगिता में भाग लेने की बात कहि गई मुख्य अतिथि उद्बोधन में महिला एवं बालिका खिलाड़ियों का खेल के प्रति उत्साहवर्धन के लिए खेल के प्रति बढ़ावा का उदेश्य खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है हम सब अनुशासित होकर खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (100 मी.दौड़, तवा फेक, गोला फेक), कबड्डी, खो-खो, फुटबाल एवं व्हालीबाल की प्रतियोगिता में कुल 375 महिला प्रतिभागीयों ने भाग लिया, जिसमें 75 निर्णायकों के द्वारा खेल प्रतियोगिता सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया।

जिसका परिणाम इस प्रकार है- 100 मी. दौड़ प्रथम पायल पटेल (पुरई), द्वितीय- शारदा साहू (सुराना कालेज दुर्ग), तृतीय- मनीषा पटेल (पुरई), गोला फेक- प्रथम- श्वेता राय (दुर्ग), द्वितीय- पूजा साहू (सुराना कालेज दुर्ग), तृतीय- लक्ष्मी साव (भिलाई), तवा फेक- प्रथम- लक्ष्मी साव (भिलाई), द्वितीय- श्वेता राय (दुर्ग), तृतीय- सुष्मिता नायक (सुराना कालेज दुर्ग), कबड्डी- प्रथम- सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय (दुर्ग), द्वितीय- जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब (उतई), तृतीय- जय चण्डी क्रीड़ा मंडल (दुर्ग), खो-खो – प्रथम- नवीन खो-खो क्लब (पुरई), द्वितीय- सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय (दुर्ग), तृतीय- वैष्णवी एवं साथी (दुर्ग), फुटबाल – प्रथम एमजीएम क्लब (दुर्ग), द्वितीय कन्या विद्यालय (दुर्ग), तृतीय- सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय (दुर्ग), व्हालीबाल – प्रथम प्राची यादव एवं साथी (शांति नगर भिलाई), द्वितीय- ज्याति एवं साथी (हुइको भिलाई), तृतीय- साहिना एवं साथी (बीएसपी)। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश श्रीवास्तव, जावेद कुरैशी, मोहित साहू, रामदास, राघवेन्द्र, हितेश साहू, बालक दास डहरे, टिकेन्द्र साहू, टिकेश्वरी उर्वसा, लाडली खिलाड़ी, परवेश ठाकुर, संध्या दुबे, मृदुला गुप्ता, मृदुला शरण, एकता ताम्रकार, शोभा तिवारी, महेन्द्र सिन्हा, प्रमोद तिवारी, ईश्वरी देशमुख, सुजित यादव एवं बीपीएड के प्रशिक्षाणार्थी, कार्यक्रम का संचालन नरोत्तम साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रदीप भुवाल ने किया।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker