छत्तीसगढ़

मजबूत इच्छाशक्ति व बुलंद हौसले से बिलासपुर की बेटी श्रद्धा तिवारी ने बनाई अपनी पहचान

बिलासपुर । हमारे देश की महिलाओं ने आसमान से लेकर सरहद तक देश का परचम लहराया है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं के कदम आगे नहीं बढ़ रहे हो। मजबूत इच्छाशक्ति और बुलंद हौसलों के साथ हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की बेटी श्रद्धा तिवारी की कहानी पढ़िए जो बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट मे सम्मानित एक मात्र महिला हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारी हैं। उनके द्वारा फ्लाइट को सुरक्षित एवं सकुशल लैंडिंग एवं टेकऑफ कराया जाता है।

श्रद्धा तिवारी ,पिता राम प्रकाश तिवारी बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट मे 09 नवम्बर 2021 से निरंतर अपनी सेवाए दे रही हैं। उनके अनुकरणीय कौशल और समर्पण की सराहना एयरपोर्ट के सभी लोग करते हैं, जो सटीकता और अनुग्रह के साथ सुचारू और सुरक्षित आसमान सुनिश्चित करती है ।

विमानन सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और हवाई यातायात नियंत्रण की जटिलताओं से निपटने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता उन्हें इस क्षेत्र में एक प्रेरणादायक प्रकाशस्तंभ बनाती है। हमारी असाधारण हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारी को महिला दिवस की बहुत शुभकामनाएँ।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker