PUBLISHED BY : Vanshika Pandey
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इंटरमीडिएट (सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तरह लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड की जरूरत होगी।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन उन्हें मूल मार्कशीट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। छात्र रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद अपने स्कूल जाकर मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर एप या वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई रिजल्ट, मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।