spiritual

Karwa Chauth 2023 : इस नियम को करने से बढ़ेगी, आपके पति की उम्र !

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

भारत का एक प्रमुख त्यौहार करवा चौथ है. करवा चौथ त्यौहार पत्नियों का अपने पति के प्रति प्रेम और समर्पण को अभिव्यक्ति प्रदान करता है. करवा चौथ के त्यौहार में पत्नियां अपनी पति की दीर्घ आयु और कुशलता के लिए निर्जला व्रत रखती है. और सायंकाल में चाँद को अर्घ देने के पश्चात ही भोजन और जल ग्रहण करती है.

करवा चौथ को काफी ज्यादा कठिन व्रत माना गया है. करवा चौथ को मुख्य रूप से शादी शुदा महिलाएं ही करती हैं. इसमें सूर्योदय से लेकर चन्द्र उदय होने के पश्चात चन्द्र दर्शन और चन्द्र को अर्घ देने तक व्रत किया जाता है. इस व्रत में अन्न और जल दोनों का सेवन माना होता है.

इसे पढ़े : Shivaji Maharaj : दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की श्रद्धांजलि पर, मराठा समाज रायपुर ने किया उन्हें नमन !!https://bulandchhattisgarh.com/wp-admin/post.php?post=12843&action=edit

Karwa Chauth 2023
Karwa Chauth 2023

करवा चौथ 2023 में कब है?

करवा चौथ का त्यौहार कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 2023 में करवा चौथ का व्रत 01 नवम्बर 2023 दिन बुधवार को है.

करवा चौथ 2023 व्रत का समयKarwa Chauth 2023

आपको यह बता दे की, करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और चंद्रोदय होने पर समाप्त होता है

करवा चौथ सूर्योदय का समय01 नवम्बर 2023, बुधवार
प्रातः 06 : 33 am
करवा चौथ चंद्रोदय का समय01 नवम्बर 2023, बुधवार
सायं 8 : 15 pm
Karwa Chauth 2023
Karwa Chauth 2023
Karwa Chauth 2023

करवा चौथ का मुहूर्त

करवा चौथ 2023 पूजा मुहूर्त प्रारम्भ01 नवम्बर 2023, बुधवार
सायं 05 : 36 pm
करवा चौथ 2023 पूजा मुहूर्त समाप्त01 नवम्बर 2023, बुधवार
सायं 06 : 54 pm

शुभ महूर्त के समय में स्थान के अनुसार कुछ भिन्नता हो सकती है. आप अपने ज्योतिष से इस संबंद्ध में सत्यापन अवस्य कर लें.

Karwa Chauth 2023
Karwa Chauth 2023

अब हम कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं. क्योंकि कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को ही करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाता है.

जरूर पढ़े : Hanuman Jayanti 2024 : हनुमान जी की कहानी सुनकर आपको भी अपने ज़िन्दगी में मिलेगी प्रेरणा !!https://bulandhindustan.com/7939/hanuman-jayanti-2024/

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker