PCB : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका, रावलपिंडी में बैन हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
ICC on Rawalpindi pitch : इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. दोनों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला गया था। इस मैच में रनों की बाढ़ सी आ गई थी.
रावलपिंडी की इस पिच को लेकर कई तरह की बातें कही गईं. खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने इस पिच को ‘शर्मनाक’ बताया। अब आईसीसी ने दूसरी बार इस पिच को ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग देकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुश्किल में डाल दिया है।
रावल पिंडी में बंद हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट
रावल पिंडी की इस पिच को आईसीसी ने दूसरी बार डिमेरिट प्वाइंट दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी इस पिच को आईसीसी ने डिमेरिट प्वाइंट दिया था। आईसीसी से लगातार दो बार डिमेरिट अंक हासिल करना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए खतरा साबित हो सकता है। अगर यह डिमेरिट प्वाइंट पांच तक पहुंच जाता है तो इस मैदान पर आईसीसी की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पिच के बारे में कहा, ‘यह काफी सपाट पिच थी, जिससे किसी भी तरह के गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिल रही थी। यही मुख्य कारण था कि बल्लेबाजों ने काफी तेजी से रन बनाए और दोनों टीमों ने बड़ा स्कोर किया। मैच के दौरान पिच मुश्किल से खराब हुई। गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद थी, इसलिए मैंने पिच को आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार ‘औसत से नीचे’ पाया।
बना था रिकॉर्ड स्कोर
आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड स्कोर बना था. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने काफी आक्रामकता दिखाई। इस पूरे मैच में कुल 1768 रन का स्कोर बना। यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था।