International news: अपने वतन वापिस लौटे पाक पीएम के भगोड़े बेटे…
लंदन से वापस लौटे पाक पीएम के भगोड़े बेटे सुलेमान शहबाज, भ्रष्टाचार के कई मामलों में हैं दर्ज
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का भगोड़ा बेटा सुलेमान शाहबाज रविवार को स्वदेश लौट आया। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाले सुलेमान चार साल पहले देश छोड़कर लंदन चले गए थे। स्वदेश लौटने के बाद सुलेमान ने बयान दिया है कि उसे फर्जी मामले में फंसाकर पाकिस्तान छोड़ने पर मजबूर किया गया.
Suleman Shahbaz, the fugitive son of Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif, returned home on Sunday. Suleman, who faced corruption charges, left the country for London four years ago. After returning home, Suleman has given a statement that he was forced to leave Pakistan after being implicated in a fake case.
साल 2018 में पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने सुलेमान शहबाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज किए थे।
Prior to the general elections in Pakistan in 2018, the National Accountability Bureau (NAB) had registered several corruption cases against Suleman Shahbaz.
उन्हें 13 दिसबंर तक करना होगा सरेंडर ( They will have to surrender by 13 December )
कोर्ट में सुनवाई के दौरान वह पाकिस्तान छोड़कर चला गया था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुरक्षात्मक जमानत दिए जाने और एफआईए और एनएबी द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाने के कुछ दिनों बाद सुलेमान वापस लौट आया। गिरफ्तारी से सुरक्षा देने के साथ ही कोर्ट ने कहा था कि उन्हें 13 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा
He had left Pakistan during the court hearing. Suleman returned days after being granted protective bail in the money laundering case by the Islamabad High Court and stayed by the FIA and NAB from arrest. Along with giving protection from arrest, the court had said that he would have to surrender by December 13.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में सुलेमान घर लौटने के बाद अपने पिता शहबाज शरीफ से मिलते और गले मिलते दिख रहे हैं.
In a video shared on Twitter by the Pakistan Muslim League (N), Suleman is seen meeting and hugging his father Shehbaz Sharif after returning home.