अपराध

जयपुर एयरपोर्ट पर 31 लाख का सोना पकड़ाया…

Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर 31 लाख का सोना पकड़ाया, इमरजेंसी लाइट में छुपाकर लाया था यात्री

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर तस्करी कर लाया गया करीब 582.200 ग्राम सोना पकड़ा है. जब्त किए गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस तरह से पकड़ाया यात्री

यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां तलाशी के दौरान कस्टम विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक यात्री सोमवार देर रात दुबई से फ्लाइट पकड़कर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. संदिग्ध पाए जाने पर यात्री को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। एक्स-रे मशीन से यात्रियों की जांच की गई। पूछने पर यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघन जांच की।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री इमरजेंसी लाइट में छिपाकर सोना लाया था, जिसका वजन 582.200 ग्राम था. तस्करी किए गए 99.50 शुद्धता वाले सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए बताई जा रही है। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत सीमा शुल्क टीम ने तस्करी किए गए सोने को जब्त कर लिया। यात्री से पूछताछ की जा रही है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker