मनोरंजन

Black panther ने पहले दिन में तोड़े रिकॉर्ड !

शुक्रवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास है। इस दिन नई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं और पहले ही दिन कमाल कर देती हैं

PUBLISHED BY -LISHA DHIGE

Black panther ।। शुक्रवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास है। इस दिन नई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं और पहले ही दिन कमाल कर देती हैं. हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ। अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर स्टारर ‘उचाई’ पहले दिन अपने बजट का 10 फीसदी कमाने में नाकाम रही। वहीं, सामंथा रूथ प्रभु अभिनीत ‘यशोदा’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की। हालांकि शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ है। इस फिल्म का क्रेज ऐसा है कि इसने पहले ही दिन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

Friday is very special for the box office. On this day new films hit the theaters and do wonders on the very first day. However, this did not happen this time. Amitabh Bachchan, Boman Irani and Anupam Kher starrer ‘Uchai’ fails to earn 10 per cent of its budget on Day 1At the same time, ‘Yashoda’ starring Samantha Ruth Prabhu did well on the opening day. Although the highest grossing film on Friday is the Hollywood film ‘Black Panther’. The craze of this film is such that it has left behind all the films on the very first day

ऊंचाई (Uunchai )

बर्फीले पहाड़ों के बीच रोमांच और रोमांच की कहानी सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही। आलम ये था कि 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर की इस फिल्म को पहले दिन सिर्फ दो करोड़ की कमाई से ही संतोष करना पड़ा था. यानी फिल्म ओपनिंग डे पर 10 फीसदी तक का बिजनेस नहीं कर पाई. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वर्ड ऑफ माउथ के जरिए कुछ दिनों बाद फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है।

The story of adventure and adventure amidst the snowy mountains failed to captivate the audience in the theatres. Alam was that this film of Amitabh Bachchan, Boman Irani and Anupam Kher, made in a budget of Rs 40 crores, had to be satisfied with earning only two crores on the first day. That is, the film could not do business of up to 10 percent on the opening day. However, it is expected that the film’s earnings may jump after a few days through word of mouth.

यशोदा (Yashoda)

सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ देखने वाले सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। उन्हें इस एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म में सामंथा की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. हुआ ये कि 30-35 करोड़ के बजट में बनी यशोदा ओपनिंग डे पर दस फीसदी कमाई करने में कामयाब रही. जी हां, अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 3.20 करोड़ का कलेक्शन किया है.

photo -@socialmedia

People watching Samantha Ruth Prabhu’s film ‘Yashoda’ are praising the film a lot on social media. He is very fond of Samantha’s acting in this action and emotion-filled film. It happened that Yashoda, made in a budget of 30-35 crores, managed to earn ten percent on the opening day. Yes, according to the figures received so far, the film has collected 3.20 crores on Friday.

ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर (Black Panther: Wakanda Forever)

हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने आते ही सभी भारतीय फिल्मों को मात दे दी है। सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक 1250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि ब्लैक पैंथर की कमाई फिल्म के बजट के हिसाब से काफी कम है। लेकिन, भारत में कमाई करने वाली दूसरी फिल्मों के हिसाब से इसकी कमाई काफी ज्यादा है।

photo -@socialmedia

The Hollywood film Black Panther: Wakanda Forever has rocked the box office on the very first day. The film has beaten all the Indian films as soon as it comes. According to the figures coming out, this film, made in a budget of Rs 1250 crore, has earned Rs 12.50 crore at the Indian box office on Opening Day. Although Black Panther’s earnings are very less according to the budget of the film. But, its earnings are very high in comparison to other films that have earned in India.

कांतार (Kantar)

छह हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद अब ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ की कमाई में गिरावट आने लगी है. शुक्रवार को ‘कांतारा’ ने महज 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 280.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 350.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

photo -@socialmedia

After ruling the box office for six weeks, now the earnings of Rishabh Shetty’s film ‘Kantara’ have started declining. On Friday, ‘Kantara’ has done a business of just Rs 1.75 crore. Talking about the total collection of the film, the film has done a business of Rs 280.82 crore at the Indian box office. At the same time, the worldwide film has collected Rs 350.4 crore.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker